scriptWhat kind of negligence is this: the earlier equipment did not improve | ये कैसी लापरवाही : पहले के उपकरण सुधरे नहीं, नए भी होने लगे कबाड़ | Patrika News

ये कैसी लापरवाही : पहले के उपकरण सुधरे नहीं, नए भी होने लगे कबाड़

locationराजसमंदPublished: Nov 06, 2022 03:50:21 pm

Submitted by:

himanshu dhawal

- इरिगेशन पाल, जे.के.गार्डन और नौ-चौकी पर लगी ओपन जिम, क्वालिटी पर उठे सवाल, नगर परिषद 8 स्थानों लगवाएगी ओपन जिम, अब तक चार स्थानों पर लगी

ये कैसी लापरवाही : पहले के उपकरण सुधरे नहीं, नए भी होने लगे कबाड़
राजसमंद के इरिगेशन पाल ओपन जिम का नया उपकरण जो खराब हो गया।
राजसमंद. शहर के पार्को में लगाए गए ओपन जिम के नए उकरण कबाड़ में तब्दील होने लग गए हैं, जबकि कई उपकरणों से अभी तक प्लास्टिक की थैलियां तक नहीं उतरी है। ऐसे में इसकी क्वालिटी पर सवालियां निशान लग रहे हैं। इसके बावजूद अधिकारी और न ही जनप्रतिनिधि इसकी सुध लेना उचित समझ रहे हैं। नगर परिषद की ओर से आठ स्थानों पर ओपन जिम लगाए जाने हैं। इसमें इरिगेशन गार्डन, जे.के. गार्डन, नौ चौकी पाल और धोईंदा स्कूल में उपकरण लगाए जा चुके हैं। इसके अलावा चार स्थानों पर उपकरण एवं कुछ स्थानों पर झूले-चकरी आदि लगाए जाने हैं। इस इन पर करीब 25 लाख रुपए खर्च होंगे। नगर परिषद के अधिकारी के अनुसार शेष स्थानों पर लगने वाले ओपन जिम के उपकरण आ गए हैं, जल्द ही उन्हें लगाने का काम शुरू होगा। नगर परिषद की ओर से जिस ठेकेदार को इसका टेण्डर दिया गया है वह इसकी तीन साल तक देखभाल भी करेगा। राजस्थान पत्रिका की टीम ने तीनों स्थानों पर लगाए गए उपकरणों की ली सुध।
इरिगेशन पाल : इरिगेशन पाल पर प्रतिदिन सुबह और शाम सैकडों लोग मॉनिंग वॉक पर आते हैं। कुछ लोग ओपन जिम के उपकरणों पर व्यायाम करते हैं। नगर परिषद की ओर से पहले ही यहां पर ओपन जिम का एक सेट लगा है। उसमें से अधिकांश उपकरण खराब हो गए। कुछ दिनों पहले गार्डन में एक सेट नए उपकरण लगाए गए। इसमें में कुछ उपकरणों की प्लास्टिक तक नहीं उतरी है, जबकि उनका रंग उतर गया है। उसमें तकनीकी खामियां की भरमार बताई जा रही है। बच्चों के लिए लगाए गए झूलों में से एक झूले की चारों सीट अभी तक नहीं लगाई गई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.