Wildlife census : एक साल बाद 16 को होगी वन्यजीव गणना
- 200 वाटर हॉल पर होगी गणना, वन विभाग जुटा तैयारियों में, पिछले साल बारिश के कारण नहीं हो सकी थी गणना
राजसमंद
Published: May 12, 2022 10:52:03 am
राजसमंद. प्रदेश में एक साल बाद 16 व 17 मई को वन्यजीव गणना होगी। वन विभाग इसकी तैयारियों में जुट गया है। जिले में 200 वॉटर हॉल पर वन्यजीव की गणना की जाएगी।
जिले में वन विभाग की ओर से 16 मई को सुबह 8 से 17 मई को सुबह 8 बजे तक वन्यजीव गणना की जाएगी। मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार वन्य जीवों के लिए 200 के करीब वाटर हॉल है। इनके माध्यम से वन्यजीवों की गणना की जाएगी। इसके लिए 200 कर्मचारी और एक-एक वॉलिटयर को तैनात किया जाएगा। वन विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि वन विभाग ने 200 के करीब कैमरे भी लगा रखे हैं। इनसे भी गणना की जाएगी, लेकिन इसका प्रोसेस काफी लम्बा होने और मुख्यालय की ओर से वॉटर हॉल के माध्यम से वन्यजीवों की गणना करने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि राजसमंद वनक्षेत्र में कुंभलगढ़ और रावली टॉडगढ़ अभ्यारण्य आता है, जो राजसमंद, पाली और अजमेर की सीमा से लगता है। बुद्धपूर्णिमा पर चांद की रोशनी में वन्यजीवों की गणना की जाती है।
पिछले साल नहीं हो सकी वन्य जीव गणना
वन विभाग के अनुसार पिछले ताऊ-ते तूफान के कारण बारिश का दौर शुरू हो गया था। वन क्षेत्रों में जगह-जगह पानी भरने और मौसम साफ नहीं रहने के कारण वन विभाग ने वन्यजीव गणना को निरस्त कर दिया था, जबकि इससे पहले कोरोना के कारण कई जगह वन्यजीवों की गणना नहीं हो पाई थी।
वन्यजीवों की गणना की तैयारी जारी
जिले में वन्यजीव गणना 16 मई को होगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही है। इस बार भी वाटर हॉल के माध्यम से वन्यजीवों की गणना की जाएगी। गणना 16 को 8 बजे से 17 मई को सुबह 8 बजे तक की जाएगी।
- विनोद रॉय, डीएफओ वनविभाग राजसमंद

वन्यजीव गणना के लिए कैमरा लगाता कार्मिक
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
