scriptwoman murder accused arrested in rajsamand | पत्नी को नहीं भेज रही थी सास, तो दामाद ने ही कर दिया कत्ल | Patrika News

पत्नी को नहीं भेज रही थी सास, तो दामाद ने ही कर दिया कत्ल

locationराजसमंदPublished: Dec 04, 2022 02:26:01 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

नगर के नाइयों का पावटिया में गत बुधवार तड़के एक वृद्धा की हत्या के मामले का 72 घंटे में खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के दामाद को गिरफ्तार कर लिया।

murder_in_rajsamand.jpg

आमेट. (राजसमंद)। नगर के नाइयों का पावटिया में गत बुधवार तड़के एक वृद्धा की हत्या के मामले का 72 घंटे में खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के दामाद को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि आरोपी अपनी पत्नी को सास द्वारा उसके साथ ही रखने से नाराज था। वह अहमदाबाद से आया और हत्या को अंजाम देकर फिर वहीं चला गया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.