scriptजोर से धमाके जैसी आवाज हुई तो चिल्लाने लगे मजदूर | Workers shouted when they heard a loud rubbing | Patrika News

जोर से धमाके जैसी आवाज हुई तो चिल्लाने लगे मजदूर

locationराजसमंदPublished: Jul 05, 2020 10:42:49 am

Submitted by:

Rakesh Gandhi

– डिवाइडर से टकराई मिनी बस- 20 यात्रियों को मामूली चोटें, एक गम्भीर

जोर से धमाके जैसी आवाज हुई तो चिल्लाने लगे मजदूर

जोर से धमाके जैसी आवाज हुई तो चिल्लाने लगे मजदूर

राजसमन्द. पश्चिम बंगाल से निर्माण कार्य के लिए मजदूरों को भरूच (गुजरात) ले जा रही एक मिनी बस रविवार सवेरे गोमती व धानिन चौराहे के मध्य आडावाला पुलिया पर डिवाइडर से टकरा गई। बस में 28 लोग सवार थे, जिनमें से चालक समेत 4-5 यात्रियों को ज्यादा चोंटे आईं है, जबकि एक की हालत गम्भीर बताई गई है। उन्हें एम्बुलेंस 108 से राजसमंद जिला मुख्यालय स्थित आरके जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से कुछ घायल यात्रियों को उदयपुर रेफर किया गया है।
मजदूरों ने बताया कि रविवार सवेरे वे हल्की नींद में थे। अचानक उन्हें हल्के धमाके व रगडऩे जैसी आवाज आई। बाद में देखा तो उनकी ही बस किसी डिवाइडर से टकरा गई थी। अचानक हुए इस घटनाक्रम से घबराकर मजदूर चिल्लाने लगे। चालक को फ्रेक्चर होना बताया है। मजदूरों ने बताया कि वे निर्माण कार्य करने वाले मजदूर हैं और वे पश्चिम बंगाल से गुजरात के भरूच शहर में एक सीमेन्ट कम्पनी में निर्माण कार्य के लिए जा रहे थे। भरूच में संबंधित ठेकेदार को बता दिया गया है, जो इन मजदूरों को लेने शाम चार बजे तक यहां पहुंचने की जानकारी दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो