देश के विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका- जैन
विश्व हिंदू बजरंग दल चित्तौड़ प्रांत का द्वितीय अधिवेशन सम्पन्न

राजसमंद. विश्व हिंदू बजरंग दल चित्तौड़ प्रांत का द्वितीय अधिवेशन रविवार को विद्या निकेतन स्कूल कांकरोली में हुआ। अधिवेशन के समापन पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र सिंह जैन ने कहा कि जब सेवा संंस्कार व सुरक्षा की बात आती है तो सर्वप्रथम बजरंग दल का नाम आता है। उन्होने देशभक्त कार्यकर्ता बनने का आह्वान किया। कहा कि हिन्दू युवा वर्ग जाग चुका है तथा युवाओं से देश के लिए काम करने का आह्वान किया। कहा कि बजरंग दल सदैव देश व समाजहित में भारत की संस्कृति के रक्षार्थ कार्य करती रही है। समय-समय पर अपने कार्य की समीक्षा व योजना बनाने के लिए अधिवेशन बुलाती है, अपने कार्यों की गति को तेज करती है। उन्होंने देश के विकास में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान प्रांत संयोजक दीपक ने वर्ग की प्रस्तावना रखी। दो दिवसीय वर्ग में चित्तौडग़ढ़ प्रांत से आए कार्यकर्ताओं को बौद्धिक और शारीरिक कार्यक्रम करवाए गए।
समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता जमनालाल पालीवाल ने की, मुख्य अतिथि करणवीरसिंह राठौड़ थे। फतहचन्द सामसुखा, कौशल गौड़, संघठन मंत्री धनराज आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद स्कूल से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसका शहर में जगह-जगह स्वागत हुआ।
अब पाइए अपने शहर ( Rajsamand News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज