scriptरैली निकालकर दिया टीबी जागरूकता का संदेश | World TB Day Celebrated | Patrika News

रैली निकालकर दिया टीबी जागरूकता का संदेश

locationराजसमंदPublished: Mar 18, 2019 07:51:07 pm

Submitted by:

Aswani

विश्व क्षय रोग दिवस मनाया

Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand latest hindi news,

रैली निकालकर दिया टीबी जागरूकता का संदेश

राजसमंद. विश्व क्षय रोग दिवस पर सोमवार को चिकित्सा विभाग की ओर से विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुम्भारभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी बुनकर ने जागरूकता रैली को हरी झंड़ी दिखाकर किया। रैली जिले के प्रमुख चौराह से होती हुई जेके मोड से पुन: जिला क्षय निवारण केन्द्र पहुंची। जिसमें श्रीनाथ बीएससी नर्सिग कॉलेज कांकरोली एवं श्रीनाथ बीएससी कॉलेज धोन्इदा के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. रामनिवास जाट ने कहा कि टीबी मुक्त अभियान के तहत भारत देश को 2025 तक टीबी मुक्त कराने में आम जन कि भागीदारी बहुत ही जरूरी है। हम सभी मिलकर ही भारत को टीबी से मुक्त करा सकते। कमला नेहरू चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. भूपेश परतानी ने कहा कि दो सप्ताह से अधिक खंासी होने पर व्यक्ति को तुरंत ही नजदीक चिकित्सालय में टीबी की जांच करवानी चाहिए। इस अवसर पर डॉ. लोकेश यादव ने भी विचार व्यक्त किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो