scriptयुवा तय करेंगे प्रत्याशियों का भविष्य! | Youngsters will decide the future of candidates | Patrika News
राजसमंद

युवा तय करेंगे प्रत्याशियों का भविष्य!

जिले की चार विधानसभा में 30 फीसदी से अधिक हैं युवा मतदाता

राजसमंदDec 06, 2018 / 11:05 am

Aswani

Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,rajasthan election 2018,Rajasthan Ka Ran,

युवा तय करेंगे प्रत्याशियों का भविष्य!

राजसमंद. विधानसभा चुनाव में जिन प्रत्याशियों ने युवाओं का पूरा ख्याल रखा है, उनके सिर जीत का ताज बंध सकता है। क्योंकि जिले में करीब 30 फीसदी युवाओं के वोट हैं, ऐसे में युवाओं के वोट पूरे चुनावी समीकरण को बदलने की ताकत रखते हैं। गौरतलब है कि जिले की चार विधानसभाओं में मतदान के लिए कुल 979 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 8 लाख 50 हजार 313 मतदाता हैं। जिसमें ढाई लाख से ऊपर युवा है। जिनकी उम्र 18 वर्ष से २9 वर्ष के बीच हैं।

जिले की स्थिति
आकड़ों के अनुसार जिले में 18 से 29 वर्ष आयु वर्ग के 2 लाख 25 हजार 7२० मतदाता हैं। जिसमें नए मतदाता 32981 हैं, जिनकी उम्र 18 से 19 वर्ष के मध्य है। वहीं 30 से 39 वर्ष आयु वर्ग के एक लाख 75 हजार 233 मतदाता, 40 से 49 वर्ष आयु वर्ग के एक लाख 35 हजार 758 मतदाता, 50 से 59 वर्ष आयु वर्ग के एक लाख 28 हजार 609 मतदाता, 60 से 69 वर्ष आयु वर्ग के 87 हजार 507 मतदाता, 70 से 79 वर्ष आयु वर्ग के 47 हजार 944 मतदाता और 80 से अधिक वर्ष आयु वर्ग के 22 हजार 542 मतदाता हैं।

भीम विधानसभा क्षेत्र
जिले की भीम विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 7 हजार 900 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें एक लाख 6 हजार 307 पुरुष और 1 लाख 1 हजार 592 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
कुम्भलगढ़ विधानसभा क्षेत्र
कुम्भलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 242 मतदान केन्द्रों पर कुल 2 लाख 4 हजार 242 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 1 लाख 5 हजार 336 पुरुष और 98 हजार 906 महिला मतदाता मतदान में भाग लेंगे।
राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र
राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र में 243 मतदान केन्द्रों पर कुल 2 लाख 11 हजार 769 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 1 लाख 7 हजार 836 पुरुष और 1 लाख 3 हजार 933 महिला मतदाता मतदान करेंगे।

नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र
नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के 241 मतदान केन्द्रों पर कुल 2 लाख 26 हजार 402 मतदाताओं द्वारा मतदान किया जायेगा। इनमें 1 लाख 15 हजार 923 पुरुष मतदाता तथा 1 लाख 10 हजार 475 महिला मतदाता मतदान दिवस पर वोट डालेंगे।

Home / Rajsamand / युवा तय करेंगे प्रत्याशियों का भविष्य!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो