- यहां की मिर्च राजसमंद, उदयपुर, जोधपुर तक जा रही, काश्तकारों को मिल रहे अच्छे दाम, कई गांवों के काश्तकारों ने मिर्च की फसल बोई, टमाटर की भी अच्छी पैदावार
- अनुशासित और नियमित दिनचर्या के कारण नियमित रूप से समाज से जुडकऱ कर रहे कार्य, अन्तरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस आज आज, वृद्धजन को पैसा नहीं सिर्फ सम्मान चाहिए
- डिप्टी का जोगलाई तालाब में रिसाव, मशक्कत के बाद बामुश्किल किया दुरुस्त, तालाब लबालब, हजारों लीटर भरा पानी, टूटने पर कई बीघा फसल हो जाती खराब, पंचायत के मनरेगा श्रमिक और जेसीबी से किया दुरुस्त, जिम्मेदारों के नहीं पहुंचने पर रोष
- लगातार 13 दिन ऐसी ही आवक जारी रही तो छलक सकती है झील, झील 92 प्रतिशत से अधिक भरी, अब 260 एमसीएफटी पानी की और आवश्यकता, खारी फीडर और गोमती से प्रतिदिन करीब 20 एमसीएफटी पानी की आवक जारी