रामगढ़

आंधी-तूफान का कहर, एक घर गिरा, चार घायल

एक बार फिर प्राकृति का कहर देखने को मिला, यहां शहर और इसके आसपास के इलाके में तेज हवा और बारिश ने जमकर तबाही मचाई।

रामगढ़May 02, 2015 / 09:53 am

हितेश शर्मा

storm nervous state

रामगढ़। क्षेत्र में एक बार फिर प्राकृति का कहर देखने को मिला, यहां शहर और इसके आसपास के इलाके में तेज हवा और बारिश ने जमकर तबाही मचाई। इस तबाही में कई लोगों के घर और छप्पर धराशाही हो गए तो इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। जिनका उपचार अस्पताल में जारी है।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र में इस आंधी-तूफान के कारण कई गांवों में पेड़, बिजली के खंभे, घर, मढ़िया, सड़कों पर लगे होर्डिंग्स आदि धराशाही हो गए। इसी के साथ छत्तर मांडू पंचायत के महली चंडी गांव में एक घर भी ध्वस्त हो गया जिसमें नवजात समेत चार लोग घायल हो गये।

Hindi News / Ramgarh / आंधी-तूफान का कहर, एक घर गिरा, चार घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.