अधिवक्ता संदीप सक्सेना का कहना है कि नवाब परिवार की संपत्ति का बंटवारा अब शरीयत के हिसाब से होगा, जिसकी कीमत करीब 2600 करोड़ (2600 Crore Assets) रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि यह नवाब रजा अली खान की निजी संपत्ति का बंटवारा है। बंटवारे का प्लान जिला अदालत की तरफ से सर्वोच्च न्यायालय को भेज दिया गया है। अब आखिरी मुहर सुप्रीम कोर्ट में लगेगी। वहीं, नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने तो पहले ही फैसला दे दिया था कि संपत्ति का बंटवारा शरीयत के हिसाब से होगा।
यह भी पढ़ें-
साल भर बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद गठित, ज्योतिषाचार्य प्रो नागेंद्र पांडेय बने अध्यक्ष जल्द मिलेगा वारिसों को कब्जा जुलाई 2019 को सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद जिला अदालत ने मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत बंटवारे की योजना को अंतिम रूप दिया है। जिला कोर्ट का आदेश कुल 34 पन्नों का है। अब सुप्रीम कोर्ट को फैसला सुनाना है। फैसले के बाद खासबाग पैलेस, नवाब रेलवे स्टेशन, सरकारी कुंडा, कोठी बेनजीर और कोठी शाहबाद की संपत्ति पर वारिसों को कब्जा दिया जाएगा।
नवाब रजा अली की प्रमुख अचल संपत्ति और सर्वे में अनुमानित राशि - कोठी खासबाग पैलेस और उसके 33 भवन की कीमत करीब 2,136.70 लाख और 595.90 लाख रुपये है। - खास बाग का धोबी घाट की कीमत करीब 260.80 लाख रुपये है।
- खास बाग के फल वृक्ष की कीमत करीब 86.51 लाख रुपये है। - खास बाग के टिंबर पेड़ की कीमत करीब 19.70 लाख रुपये है। - बेनजीर बाग की कीमत करीब 22.70 लाख रुपये है।
- बेनजीर बाग के फल पेड़ों की कीमत करीब 9.64 लाख रुपये है। - कुंडा फिश पोंड और संबंधित भवनों की कीमत 5.80 लाख रुपये है। - शाहबाद कोठी और संबंधित भवन की कीमत 156.40 लाख रुपये है।
- नवाब स्टेशन और यार्ड की कीमत 18.50 लाख रुपये है। नवाब रजा अली की प्रमुख चल संपत्ति और सर्वे में अनुमानित राशि - 107 विभिन्न प्रकार के हथियारों की कीमत करीब 38.10 लाख रुपये है।
- 16 आयतित विंटेज कारों की कीमत करीब एक करोड़ 99 लाख 25 हजार रुपये है। - 44 कूलिंग एंड हीटिंग कंडीशनिंग प्लांट और उससे संबंधित सामान कीमत करीब ढाई लाख रुपये है।
- नवाब के सैलून और उससे संबंधित सामान की कीमत करीब पांच करोड़ 89 लाख 62 हजार रुपये है। - कुर्सी, मेज, कारपेट, अलमारी, फुटमेट, ड्रेसिंग केबिनेट, पर्दे, पंखे, पेंटिंग्स, बेड आदि संपत्तियाें की कीमत करीब 4,843.96 लाख रुपये है।