अब्दुल्ला केस में गवाही देने कोर्ट पहुंचे गवाह की हालत बिगड़ी, जानें क्या है मामला
रामपुरPublished: May 25, 2023 05:41:20 pm
Azam Khan Case: आज कोर्ट में आज़म खान और बेटे अब्दुल्ला आजम दोनों मौजूद हुए थे। लेकिन उनके वकील ने गवाह की हालत बिगड़ने का हवाला देकर साक्ष्य नहीं दिया।
Azam Khan Case: आज़म खान केस को लेकर कोर्ट ने अगली तारीख 30 मई तय की है। एडीजीसी संदीप सक्सेना ने कहा कि अब्दुल्ला आज़म के वकील ने जन्म प्रमाण में साक्ष्य नहीं दिया और कहा कि गवाह की तबियत ख़राब हो गई थी। इस मामले में कोर्ट ने 30 तारीख की डेट तय की है। आज कोर्ट में आजम खान और अब्दुल्लाह दोनो आए थे।