अब्दुल्ला आजम की बढ़ेंगी मुश्किलें या मिलेगी राहत? दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में फैसला कल
रामपुरPublished: Oct 17, 2023 10:26:59 pm
Abdullah Zzam Two Birth Certificate Case: उत्तर प्रदेश में रामपुर की एमपीएमएलए कोर्ट बुधवार को आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में फैसला सुनाएगी। इस केस में आजम और तजीन फातिमा भी आरोपी हैं।
Abdullah Azam: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र प्रकरण में 18 अक्तूबर को फैसला आ सकता है। एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम का बहस के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग को लेकर दाखिल किया गया रिवीजन सोमवार को खारिज कर दिया था। मामले में अब्दुल्ला आजम की ओर से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ने बहस की जबकि सरकार की ओर से हाईकोर्ट के सहायक महाधिवक्ता (एएजे) ने दलीलें पेश कीं।
मामला 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव का है। उन दिनों अब्दुल्ला आजम रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते भी थे। इस चुनाव को उनके विरोधी उम्मीदवार और बीएसपी के नेता रहे नवाब काजिम अली खान ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।