scriptपूरे Rampur में कराई गई थी मुनादी, बावजूद इसके कोर्ट में पेश नहीं हुए सपा सांसद Azam Khan | adg court issues notice against azam khan | Patrika News

पूरे Rampur में कराई गई थी मुनादी, बावजूद इसके कोर्ट में पेश नहीं हुए सपा सांसद Azam Khan

locationरामपुरPublished: Jan 18, 2020 05:00:00 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-रामपुर एडीजे कोर्ट ने दोबारा से कुर्की का नोटिस जारी किया है
-साथ ही पुलिस को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं
-माना जा रहा है कि एक बार फिर से आजम खान के खिलाफ मुनादी कराई जाएगी

azam khan

Azam Khan के खिलाफ बड़ा कदम उठाने की तैयारी में रामपुर के डीएम, बढ़ जाएंगी मुश्किलें

रामपुर। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और रामपुर सांसद आजम खान एक बार फिर कोर्ट में पेश नहीं हुए। जिसके चलते रामपुर एडीजे कोर्ट ने उनके खिलाफ दोबारा से धारा 82 की कार्रवाई करते हुए कुर्की का नोटिस जारी किया है। साथ ही पुलिस को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं माना जा रहा है कि एक बार फिर से आजम खान के खिलाफ मुनादी कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें

सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने आधे घंटे तक किया हाइवोल्टेज ड्रामा

बता दें कि अदालत में गैर हाजिर रहने पर विशेष न्यायधीश एडीजे 6 की कोर्ट ने 18 दिसंबर को भी धारा-82 के तहत सांसद आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला के खिलाफ कुर्की के नोटिस देने का आदेश दिया था। इसके साथ ही कोर्ट द्वारा गैर जमानती वारंट भी जारी किया हुआ है।
यह भी पढ़ें

निर्भया मामले में दोषियों को फांसी पर कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने उसकी मां के संघर्ष की जीत बताया

इसके बाद पुलिस द्वारा उनके आवास पर दबिश भी दी गई। साथ ही उनके आवास पर कुर्की के नोटिस जारी कर मुनादी भी कराई थी। जिसके बाद शनिवार को कोर्ट में दोबारा सुनवाई रखी गई। लेकिन, एक बार फिर आजम खान पेश होने नहीं पहुंचे। न ही उनकी तरफ से कोई प्राथना पत्र कोर्ट में दाखिल किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो