scriptadm reached jauhar university of azam khan to find stolen goods | आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में पुलिस फोर्स के साथ चोरी का माल तलाशने पहुंचे अधिकारी | Patrika News

आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में पुलिस फोर्स के साथ चोरी का माल तलाशने पहुंचे अधिकारी

locationरामपुरPublished: Sep 26, 2022 03:52:36 pm

Submitted by:

lokesh verma

सपा नेता आजम खान की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि उनकी जौहर यूनिवर्सिटी में चोरी का माल पता करने के लिए एडीएम पुलिस बल के साथ यूनिवर्सिटी पहुंचे हैं। जांच के बाद एडीएम एक रिपोर्ट कोर्ट को सौंपेंगे। रिपोर्ट के आधार पर अदालत तलाशी अभियान की अनुमति देने पर विचार करेगी।

adm-reached-jauhar-university-of-azam-khan-to-find-stolen-goods.jpg
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर शहर विधायक ने जहां वाई श्रेणी की सुरक्षा को ठुकरा दिया है। वहीं अब एक बार फिर उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्योंकि आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में चोरी का माल पता करने के लिए अपर जिलाधिकारी (एडीएम) वित्त एवं राजस्व पुलिस बल के साथ यूनिवर्सिटी पहुंचे हैं। एडीएम हेम सिंह के साथ सिटी मजिस्ट्रेट सत्यम मिश्रा और उप जिलाधिकारी सदर निरंकार सिंह ने यूनिवर्सिटी का निरीक्षण किया है। बताया जा रहा है कि अब एडीएम एक रिपोर्ट तैयार कर कोर्ट को सौंपेंगे। उसी रिपोर्ट के आधार पर अदालत यह तय करेगी कि पुलिस प्रशासन को जौहर यूनिवर्सिटी में तलाशी अभियान शुरू करने की अनुमति मिलेगी या नहीं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.