All India Muslim संघ बोला -आजम का तालिबानी राज खत्म, इसलिए तोड़ा शिलापट
रामपुरPublished: Feb 20, 2023 08:22:13 pm
All India Muslim Federation के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खां ने रामपुर के बापू माल में लगे पूर्व सीएम अखिलेश यादव और आजम खां के नाम का पत्थर तोड़ दिया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।


रामपुर में आजम के नाम का शिलापट तोड़ दिया गया।
रामपुर शहर में तोपखाने के पास बापू मॉल है। उसपर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व पूर्व मंत्री आजम खां के नाम का शिलापट लगा था। इसे रविवार को रामपुर के ही एक युवक ने तोड़ दिया। यह मामला अब गरमा गया है। सोमवार को इसके विरोध में सपाइयों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नाराजगी जाहिर की। इस दौरान डीएम रविंद्र कुमार मांदड से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। इसपर सपाई डीएम से शाम को मुलाकात करने की बात कहकर वापस लौट गए। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गोयल, आसिम राजा आदि मौजूद थे।