आज़म खान को एक और बड़ा झटका, जौहर ट्रस्ट पर एक्शन की तैयारी, सपा ऑफिस भी हो सकता है खाली
रामपुरPublished: Sep 30, 2023 01:49:11 pm
Rampur: आजम खान के मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से जौहर शोध संस्थान का भवन छिनने के बाद अब सपा ऑफिस पर भी संकट के बादल गहरा गए हैं। सरकारी इमारत का पट्टा निरस्त कर प्रशासन कभी भी सपा कार्यालय खाली करा सकता है।


आज़म खान को एक और बड़ा झटका, जौहर ट्रस्ट पर एक्शन की तैयारी
Azam Khan: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जौहर यूनिवर्सिटी में सरकारी धन के इस्तेमाल और दिए गए दान को लेकर गड़बड़ी की जांच ईडी को सौंप दी गई है। इसके बाद जांच एजेंसी के निशाने पर इससे जुड़े लोग आ गए हैं। उनसे जल्द ही पूछताछ हो सकती है।