VIDEO: 'अखिलेश का अहसान याद करो, तुम्हारे कारनामे मोबाइल में हैं...' आजम खान-CO सिटी अनुज चौधरी में बहस
रामपुरPublished: May 27, 2023 10:51:18 pm
Azam Khan Anuj Chaudhary Argument: आजम की गाड़ी चैकिंग के लिए रोकी गई तो उन्होंने अपने स्टाइल में सीओ सिटी को सुनाना शुरू कर दिया।


सीओ सिटी अनुज चौधरी(बिना टोपी के वर्दी में)से बहस करते आजम खान।
Azam Khan Anuj Chaudhary Argument: समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खान शनिवार को रामपुर के सीओ सिटी अनुज चौधरी से उलझ गए। अपनी गाड़ी रोके जाने से नाराज आजम ने सिटी सिटी को ताना देते हुए कहा कि आप तो अखिलेश का अहसान तक भूल गए। इस पर अनुज चौधरी ने भी जवाब देते हुए कहा कि हम पर किसी ने कोई अहसान नहीं किया है।