scriptAzam Khan के वकील हुए बीमार, दो दिन की मोहलत मिली | Azam Khan Case Hearing in court latest news in hindi | Patrika News

Azam Khan के वकील हुए बीमार, दो दिन की मोहलत मिली

locationरामपुरPublished: Feb 15, 2020 04:09:23 pm

Submitted by:

sharad asthana

Highlights

Court में पेश नहीं हो सके Azam Khan के अधिवक्‍ता
अब्‍दुल्‍ला आजम के दो जन्‍म प्रमाणपत्रों का मामला
अंतरिम जमानत याचिका प्रार्थना पत्र पर 18 को होगी सुनवाई

azam_khan.jpg
रामपुर। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद आजम खान (Azam Khan) के अधिवक्ता बीमार होने के कारण शनिवार (Saturday) को कोर्ट में नहीं आए। उनके जूनियर अधिवक्ता ने कोर्ट को एक प्रार्थना पत्र दिया है। इसके बाद कोर्ट ने आजम खान के अधिवक्ता को दो दिन का समय दिया है। अब उनकी अंतरिम जमानत याचिका प्रार्थना पत्र पर 18 फरवरी (February) को सुनवाई होगी।
यह भी पढ़ें

Video: पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद के घर पहुंचे डीएम व एसपी, परिजनों ने की यह मांग

एडीजे-6 की कोर्ट में चल रही है सुनवाई

दरअसल, सांसद आजम खान अपने बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र और दो पैनकार्ड रखने के आरोप में दर्ज मुकदमे में बुरी तरह फंसे हैं। इसी आरोप से जुड़े एक केस में आजम खान, उनकी पत्‍नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ आकश हनी सक्सेना ने मुकदमा लिखाया था। इस मामले में पुलिस (Police) ने कोर्ट (Court) में चार्जशीट दाखिल की है। इसके बाद आजम खान, अब्‍दुल्‍ला आजम और तंजीम फातिमा के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी हो चुके हैं। पुलिस ने उनके घर के आसपास मोहल्लों में मुनादी भी कराई है। आजम खान ने इसी मामले में अपनी, पत्‍नी व बेटे की अंतरिम जमानत के लिए जिला जज अदालत में याचिका अर्जी लगाई थी। उसे जज साहिबा ने एडीजे-6 की अदालत भेज दिया था। उसी पर शनिवार को सुनवाई होनी थी। इसमें आजम खान के वकील नहीं आए।
यह भी पढ़ें

Ghaziabad: होली से पहले शुरू होगा 2900 वर्ग मीटर एरिया में फैला ओपन थियेटर, जानिए कितना होगा किराया

जूनियर वकील ने दिया प्रार्थना पत्र

सरकारी अधिवक्ता राम अवतार सैनी का कहना है कि आजम खाम के अधिवक्ता के जूनियर ने कोर्ट को एक प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें लिखा है कि उनकी तबियत खराब है। इसकी वजह से वह कोर्ट में आकर बहस नहीं कर सकते। इस पर कोर्ट ने आजम खान के अधिवक्ता को दो दिन की मोहलत दी है। आजम खान पर आरोप है कि उन्होंने सपा शासनकाल में अपने बेटे के दो जन्म प्रमाणपत्र बनवाए हैं। साथ ही दो अलग-अलग पैन कार्ड बनवाए। दोनों जन्म प्रमाणपत्र को लेकर शिकायत हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो