रामपुर

Azam Khan ने इस महिला सांसद पर की टिप्पणी तो लगे माफी मांगने के नारे, Lok Sabha स्पीकर ने लगाई फटकार

खबर की मुख्य बातें-
-Azam Khan ने भाजपा की महिला सांसद रमा देवी (BJP MP Rama Devi) पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी
-जिसके बाद विरोध में जमकर हंगामा हुआ
-महिला सांसद ने भी आपत्ति जताते हुए आजम खान को माफी मांगने को कहा

रामपुरJul 25, 2019 / 03:52 pm

Rahul Chauhan

विपक्ष के पीएम कैंडिडेट को लेकर आजम खान ने दिया बड़ा बयान

रामपुर। अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहने वाले सपा के दिग्गज नेता और रामपुर से सांसद आजम खान (Azam Khan) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार उन्होंने संसद (Loksabha) में भाजपा की महिला सांसद (BJP MP RAMA DEVI) को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है जिस पर जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद आजम ने महिला सांसद को अपनी बहन बताते हुए मामला शांत करने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें

पूर्व सपा विधायक रुचि वीरा के फार्म हाउस पर पुलिस का छापा, गोकशी करते 5 गिरफ्तार, देखें वीडियो

दरअसल, गुरुवार को संसद की कार्यवाही के दौरान बोलते हुए आजम खान ने भाजपा की महिला सांसद रमा देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। जिसके बाद विरोध में जमकर हंगामा हुआ। इस पर सांसद रमा देवी ने भी आपत्ति जताते हुए आजम खान को माफी मांगने को कहा।
यह भी पढ़ें

azam khan पर लगा सवा 3 करोड़ का जुर्माना, जानिए क्‍यों

इतना ही नहीं, इस बयान पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने आजम खान को नसीहत देते हुए कहा कि सदन में मर्यादित होकर अपना पक्ष रखें और इसके लिए वह माफी मांगें। इस पर आजम खान ने कहा कि मैंने कहा था आप मेरी प्यारी बहन जैसी हो। अगर मैंने कुछ भी गलत का तो मैं अपना इस्तीफा सौंपने को तैयार हूं। इसके बाद आजम खान लोकसभा से वॉक आउट कर गए। वहीं अखिलेश यादव ने पक्ष लेते हुए कहा कि आजम की भाषा में खराब भाव नहीं था।

Home / Rampur / Azam Khan ने इस महिला सांसद पर की टिप्पणी तो लगे माफी मांगने के नारे, Lok Sabha स्पीकर ने लगाई फटकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.