scriptAzam Khan: आजम खान को कोर्ट से राहत, 12 मुकदमों की एक साथ होगी सुनवाई, यतीमखाना प्रकरण से जुड़े हैं मामले | Azam Khan gets relief from court | Patrika News
रामपुर

Azam Khan: आजम खान को कोर्ट से राहत, 12 मुकदमों की एक साथ होगी सुनवाई, यतीमखाना प्रकरण से जुड़े हैं मामले

Azam Khan News: सपा नेता आजम खान (Azam Khan) इस समय सीतापुर जेल में सजा काट रहे हैं। 2019 में उनके खिलाफ तमाम मुकदमे दर्ज हुए थे। जिसमें शहर कोतवाली क्षेत्र की यतीमखाना बस्ती के भी मामले दर्ज हुए थे।

रामपुरAug 08, 2024 / 08:38 pm

Mohd Danish

Azam Khan gets relief from court

Azam Khan Latest News

Azam Khan Latest News: सपा नेता आजम खान (Azam Khan) को राहत मिली है। उनके खिलाफ शहर कोतवाली में दर्ज यतीमखाना बस्ती को खाली कराने के नाम पर लूटपाट और मारपीट के 12 मुकदमों की सुनवाई अब एक साथ होगी। कोर्ट ने उनके प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद यह आदेश जारी किया है।
सपा नेता आजम खान (Azam Khan) इस समय सीतापुर जेल में सजा काट रहे हैं। 2019 में उनके खिलाफ तमाम मुकदमे दर्ज हुए थे। जिसमें शहर कोतवाली क्षेत्र की यतीमखाना बस्ती के भी मामले दर्ज हुए थे। यहां के 12 लोगों ने अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए थे। इन सभी मामलों में सपा नेता आजम खान (Azam Khan) को भी आरोपी बनाया गया था। उन पर बस्ती को खाली कराने के नाम पर लूटपाट, मारपीट के साथ ही भैंस व बकरी चोरी के आरोप लगाए गए थे। यह सभी मामले में इस वक्त एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में विचाराधीन हैं।
सपा नेता आजम खान (Azam Khan) के अधिवक्ता जुबैर अहमद खां और नासिर सुल्तान की ओर से एक प्रार्थना पत्र कोर्ट में दिया गया था। जिसमें कहा कि घटना से संबंधित सभी मुकदमों की फाइल एक ही तरीके की हैं। जिसका एक ही मुकदमा चलना चाहिए। सभी फाइलों का एक मुकदमा चलाया जाना चाहिए। अभियोजन ने इसका विरोध किया। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए सभी 12 मामलों की सुनवाई एक साथ करने के आदेश जारी किए हैं।

Hindi News/ Rampur / Azam Khan: आजम खान को कोर्ट से राहत, 12 मुकदमों की एक साथ होगी सुनवाई, यतीमखाना प्रकरण से जुड़े हैं मामले

ट्रेंडिंग वीडियो