Rampur News : आजम खां ने फिर पुलिस पर कसा तंज-बोले आप लोग ही करवा रहे मर्डर फिर पुलिस ने दिया ये जवाब
रामपुरPublished: Jun 09, 2023 09:04:41 pm
Rampur News : आजम खां के इस बयान के बाद रामपुर एसपी भी इशारों इशारों में तंज कसते नज़र आए।


रामपुर कोर्ट में पेशी के लिए जाते हुए सपा नेता आज़म खां
सपा नेता आज़म खां का विवादों से पुराना नाता हैं। इन दिनों सपा नेता रामपुर पुलिस पर किए कॉमेंट्स को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में जहां पिछले दिनों सड़क पर हो रही चेकिंग के दौरान आज़म खां रामपुर के सीओ से वाद विवाद को लेकर चर्चा में थे। वही सीओ को अखिलेश सरकार का एहसान याद दिला रहे थे।