रामपुर

नेत्रहीन छात्र ने 10वीं में हासिल किए 80% अंक, राज जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

परिवार में खुशियां, पर सभी हैं हैरान
छात्र बनना चाहता है शिक्षक
छात्र को पूर्व मंत्री के बेटे ने ले रखा है गोद

रामपुरApr 27, 2019 / 08:58 pm

Iftekhar

दूसरे के रहमो-करम पर जीने वाले नेत्रहीन छात्र ने 10वीं में हासिल किए 80% अंक, राज जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

रामपुर. मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनो में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता हौशलों से उड़ान होती है। इन पंक्तियों को उत्तर प्रदेश के रामपुर ज़िले में रहने वाले एक छःत्र ने चरितार्थ करके दिखाया है । नेत्रहीन छात्र ने हाई स्कूल परीक्षा में 80 फीसदी अंक प्राप्त किये हैं। नेत्रहीन की अंक तालिका को देखकर सभी हैरान हैं ।

यह भी पढ़ेंः सरकारी अस्पताल में सीएमएस की महिला स्टाफ के साथ इस हरकत की वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

नेत्रहीन छत्र रामपुर ज़िले की सदर तहसील के गाँव बेजनीर निवासी धर्मपाल सैनी है। वह आश्रम पद्धिति स्कूल में पढ़ते हैं। उनका जब शनिवार को रिजल्ट सामने आया तो धर्मपाल सैनी का परिवार खुशियों से उछल गया। पूरे परिवार में ही नहीं, बल्कि पूरे गांव में भी अब धर्मपाल पर लोक गर्व कर रहे हैं, जिनके पास न तो आंखें हैं औऱ वह खुली आंखों से देख भी नहीं सकतें हैं। लेकिन इसके बावजूद वह पढ़कर अच्छे नम्बर लाकर सभी का चहेता बन गया है। जो भी यह खबर सुनता है, वे सब इस छत्र से मिलने उसके पास आ रहे हैं। लोग उनसे अच्छे अंक लाने के तरीक़े धर्मपाल से पूछ रहे हैं। धर्मपाल उन्हें बता रहा है कि आप अगर पढ़ना चाहते हैं तो आप पढ़ने यानी अपनी तैयारी करने का समय और अंक तालिका में मिलने वाले अंकों का लक्ष्य बनाकर तैयारी करेंगे तो अवश्य आपको अच्छे अंक मिलेंगे। अब भी धर्मपाल के घर लोगों का तांता लगा हुआ है। हर कोई धर्मपाल से बात करना चाहता है। सभी उनसे यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आगामी परीक्षा में कैसे अच्छे अंक ला सकें ।

यह भी पढ़ेंः भाजपा के इस हिन्दूवादी विधायक ने बेगुसराय से चुनाव लड़ रहे कन्हैया को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

नेत्रहीन छत्र की पढ़ाई और उनकी परवरिश का खर्च लघु उद्दोग प्रकोष्ठ संयोजक आकाश हनी उठा रहे हैं, जोकि पूर्व मंत्री के बेटे हैं। आकाश हनी ने अपना एक प्रेसनोट जारी करके मीडिया को बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, बाकी लोगों को चाहिये कि ऐसे बच्चों को गोद लें और उन्हें पढ़ा-लिखाकर आगे बढ़ाएं। ताकि उनका उज्ज्वल भविष्य बन सके।

यह भी पढ़ेंः गठबंधन ने उड़ाई नींद, भाजपा के दिग्गज प्रत्याशी बोले इनकी एकजुता के आगे जीतना है मुश्किल

गौरतलब है कि इस नेत्रहीन छत्र को आकाश हनी ने गोद लिया है। वह इस छत्र का सारा खर्च उठाते हैं। इस छात्रआ खए परिवार के लोग काफी गरीब हैं। गरीबी में जी रहे उनके परिवार अपने बेटे से बड़ी उम्मीद लगाए बैठे हैं, क्योंकि छात्र टीचर बनना चाहता है। वह अपने सपने को पूरा करने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहा है। उनसे मिलने वाले लोगों का कहना है कि अगर इस छत्र ने अपनी लगन और मेहनत आगे निरन्तर रखी तो यकीनन एक दिन यह छत्र एक एक अच्छा शिक्षक जरूर बनेगा।

Home / Rampur / नेत्रहीन छात्र ने 10वीं में हासिल किए 80% अंक, राज जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.