scriptDebateinCollege: आरक्षण के पेंच में उलझा भविष्य, छात्रों ने की सरकार से ये मांग | Debate in college on reservation issue with student | Patrika News

DebateinCollege: आरक्षण के पेंच में उलझा भविष्य, छात्रों ने की सरकार से ये मांग

locationरामपुरPublished: Aug 23, 2019 04:24:38 pm

Submitted by:

jai prakash

रामपुर में छात्र-छात्राओं से संवाद किया जिसमें उन्होंने अपनी तरह से राय रखी। कुछ छात्र पक्ष तो कुछ विपक्ष में बोले।

debate_in_college.jpg

रामपुर: देश में आरक्षण को लेकर एक बार फिर बहस शुरू हो गयी है। कोई इसके पक्ष में है तो कोई नयी व्यवस्था की वकालत करता दिख रहा है। इसमें तेजी तब और आ गयी जब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण पर स्वस्थत बहस की वकालत की।जिसमें विरोधी दलों ने भाजपा और संघ को अनूसूचित जाति और जन जाति के खिलाफ षड्यंत्र रखने वाला बताया। इसी मुद्दे को लेकर टीम पत्रिका ने रामपुर में छात्र-छात्राओं से संवाद किया जिसमें उन्होंने अपनी तरह से राय रखी। कुछ छात्र पक्ष तो कुछ विपक्ष में बोले। फिलहाल आरक्षण को लेकर नयी बहस ने विवादों को जन्म दे दिया है।

इस मुद्दे को लेकर संवाददाता ओमपाल सिंह राजपूत ने शहर के निजी शिक्षण संस्थान में छात्र-छात्राओं से चर्चा, जिसमें कुछ लोगों ने मौजूदा आरक्षण व्यवस्था की बदलने की वकालत की तो कुछ ने इसे दलित और पिछड़े समाज के लिए बेहद जरुरी बताया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो