scriptमतगणना स्थल पर लगी भीड़ ताे पुलिस काे भांजनी पड़ गई लाठियां, मची अफरा-तफरी | During the counting of votes, the police charged the lathi | Patrika News

मतगणना स्थल पर लगी भीड़ ताे पुलिस काे भांजनी पड़ गई लाठियां, मची अफरा-तफरी

locationरामपुरPublished: May 02, 2021 08:49:51 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

पंचायत चुनाव में भीड़ काे राेकना मुश्किल हाे गया। हालात उस समयम और बिगड़ गए जब दाे प्रत्याशियाें के समर्थक आपस में भिड़ गए इस दाैरान पुलिसकर्मियों काे लाठियां भांजनी पड़ गई।

screenshot_20210502-171746_video_player.jpg

रामपुर

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

रामपुर. मतगणना के दाैरान सोशल डिस्टेंस बनवाने के लिए पुलिस के पसीने छूट गए। रामपुर में कई बार पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ गई। दरअसल काउंटिंग के दाैरान लोग कोरोना के प्रति बिल्कुल गम्भीर नहीं दिखे। भीड़ जब काबू नहीं हुई तो पुलिस काे लाठियां भांजनी पड़ गई।
यह भी पढ़ें

Weather Update तेज हवाओं के साथ बरसात की आशंका, वेस्ट में अचानक बदला मौसम

मंडी समिति रामपुर में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब भारी भीड़ में प्रत्याशी एक दूसरे प्रत्याशी से झगड़ा करने लगे। सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी भारी दल बल के साथ पहुंचे यहां भीड़ काे खदेड़ने के लिए पुलिसकर्मियाें काे लाठियां चलानी पड़ गई। इस दौरान सीओ सिटी भी पसीने पसीने हो गए। सिटी मजिस्ट्रेट भी अपना मास्क लगाए हुए लोगों को समझाते हुए नजर आए लेकिन कोई नहीं समझा।
यह भी पढ़ें

Corona effect 15 दिन में बिक गई 30 लाख मल्टी विटामिन डोज, सेहत ना बिगाड़ दे ये दवाएं

दरअसल प्रशासन की ओर से अधिक पास बना दिए गए। इससे भीड़ हाे गई। पुलिसकर्मियों के सामने यह मजबूरी थी कि सभी पास वालों काे अंदर भेजा जाए। इससे भीड़ हाे गई। यही कारण रहा कि साेशल डिस्टेंस नहीं हाे सका और पुलिसकर्मियों काे लाठियां भांजनी पड़ी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो