scriptचुनाव से पहले ही जया प्रदा को लगा बड़ा झटका, चुनाव आयोग ने कर दिया ये काम | EC register Fir Against against Jaya prada for violation of code | Patrika News

चुनाव से पहले ही जया प्रदा को लगा बड़ा झटका, चुनाव आयोग ने कर दिया ये काम

locationरामपुरPublished: Apr 10, 2019 08:48:13 pm

Submitted by:

Iftekhar

भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज
प्रचार के दौरान रामपुर में एक बच्चे को रुपया और अन्य बच्चों को टॉफी बांटने पर सख्ती
जया प्रद ने एक बच्चे को दिए थे 100 रुपए और कई बच्चों को टॉफी बांटती आई थी नजर

Jaya Prada

चुनाव से पहले ही जया प्रदा को लगा बड़ा झटका, चुनाव आयोग ने कर दिया ये काम

रामपुर. चुनाव से पहले ही रामपुर से भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा को चुनाव आयोग ने बड़ा झटका दे दिया है। रामपुर में प्रचार के दौरान एक बच्चे को रुपया और कई दूसरे बच्चों चॉकलेट बांटने पर भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा के खिलाफ चुनाव आयोग ने बुधवार को आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें

भीम आर्मी और कांग्रेस में हुई डील से इमरान के खिले चेहरे, मायावती को लग सकता है बड़ा झटका !

दरअसल मंगलवार को जया प्रदा तहसील शाहबाद के कस्बा सेफनी में डोर टू डोर कार्यक्रम के तहत महिलाओं से मिल रही थीं। इस बीच जब वह एक घर पहुंची तो अचानक एक महिला ने जया प्रदा को अपना छोटा बच्चा गोद में दे दिया। जया ने बच्चे को गोदी में लिया और फिर बच्चे को 100 रुपये पकड़ा दिए। इसके अलावा वहीं, पास में खेल रहे कुछ अन्य बच्चों को उन्होंने टॉफी बांटते हुए कैंरे में कैद हो गई थी। इसके बाद रुपये और टॉफी बांटने की तस्वीर वायरल होते ही जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने जांच बैठा दी थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद बुधवार को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

यह भी पढ़ें- चौधरी चरण सिंह की पौत्रवधू चारु ने जाटों के बीच कही ऐसी बात, भावुक हो गए लोग, आप भी देखें वीडियो

आपको बता दें कि जयाप्रदा पर पिछले चुनाव में भी नोट बांटने का आरोप लगा था। जया प्रदा जयारत करने गई थी। जहां पर उन्होंने अपने बैग से निकाल कर मजार के मौलाना को कुछ रुपए दिए। उस दौरान उनका वीडियो वायरल हुआ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो