Coronavirus: एशिया की प्रसिद्ध लाइब्रेरी पर कोरोना का 'साया', अब 'तारे' भी नहीं देख सकेंगे लोग
Highlights:
-जिलाधिकारी को संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से पत्र प्राप्त हुआ था
-जिसके आधार पर रजा लाइब्रेरी के अंदर जाकर अध्यन करने वाले लोगों पर रोक लगा दी गई है
-आर्य भट्ट नक्षत्रशाला आदि की सेवाएं भी फिलहाल बन्द करा दी गई हैं

रामपुर। दुनियाभर के कई देशों में फैले कोरोना वायरस को लेकर रामपुर प्रशासन भी अलर्ट पर है। जिसके चलते प्रशासन द्वारा बुधवार को एशिया की सुप्रसिद्ध रजा लाइब्रेरी को बन्द कर दिया गया है। दरअसल, डीएम इन दिनों रजा लाइब्रेरी के अध्य्क्ष हैं और मंगलवार रात रामपुर जिलाधिकारी को संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से पत्र प्राप्त हुआ था। जिसके आधार पर डीएम आंजनेय कुमार ने रजा लाइब्रेरी के अंदर जाकर अध्यन करने वाले लोगों पर रोक लगा दी है।
यह भी पढ़ें: कोरोना से बचाव के लिए सरकारी विभागों और सड़कों पर नगर निगम कर रहा ये काम, लोगों को मिली राहत
इस बाबत डीएम आंजनेय कुमार ने बताया कि कोरोना को लेकर एक पत्र आया था। उसी को लेकर फिलहाल रजा लाइब्रेरी में आकर अध्यन करने वाले लोगों पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा जिले के बड़े मॉल, सिनेमा घर, आर्य भट्ट नक्षत्रशाला आदि की सेवाएं भी फिलहाल बन्द करा दी गई है। ये सभी प्रदेश सरकार के अगले आदेश तक बन्द रहेंगे।
यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस को लेकर फैल रही दहशत के बीच प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल पहुंचकर किया ऐसा काम
गौरतलब है कि जिले में कुल 6 सिनेमा घर हैं जिनमें से दो संचालित थे, जिन्हें फिलहाल के लिए बंद करा दिया गया है। इसके अलावा आधे दर्जन मॉल हैं, जिन्हें बन्द करने के आदेश दिए गए हैं। आर्य भट्ट नक्षत्रशाला में भी रोजाना हज़ारों लोग दिन में तारे देखने के लिए आते थे। फिलहाल इसे भी बंद करा दिया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Rampur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज