scriptरामपुर में चुनावी रंजिश काे लेकर फायरिंग दस से अधिक घायल | Firing over electoral dispute in rampur More than ten injured | Patrika News

रामपुर में चुनावी रंजिश काे लेकर फायरिंग दस से अधिक घायल

locationरामपुरPublished: May 15, 2021 07:13:50 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

गांव में घटना के बाद से तनाव कई गिरफ्तारपूरे गांव में पुलिस बल काे किया गया तैनात

rampur.jpg

rampur

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
रामपुर. पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलियां चल गई। इस फायरिंग में 14 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी विद्या किशोर समेत कई थानों की पुलिस फोर्स गांव में मौजूद है। मौके से पुलिस को कई कारतूस के खोखे मिले हैं । असलाह चलाने वाले कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बाकी के लोगों को पुलिस तलाश कर रही है। फायरिंग में जो लोग घायल हुए हैं उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें

कोरोना कर्फ्यू की वजह से नहीं आए यार-रिश्तेदार दूल्हे ने खुद सजाई कार

दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया कि रंजिश तो पुरानी प्रधानी को लेकर थी लेकिन विवाद बच्चों बच्चों में हुआ था। इसके बाद दोनों तरफ से तनातनी हो गई थोड़ी देर में दोनों तरफ से असलाह निकल आए गोलियां चलने लगी पथराव होने लगा। कई घरों में भी पत्थर मिले । महिलाओं ने बताया कि आधे घंटे तक यहां पर गोलियां चली पथराव हुआ है कई बेकसूर को पुलिस ने उठाकर बंद कर दिया है कसूर वालों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार सर्च कर रही है लेकिन अभी तक पुलिस को कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिली है
यह भी पढ़ें

बड़े, बूढ़े ही नहीं, बच्चे भी ले रहे थे बार बालाओं के डांस के मजे, पुलिस की फटकार के बाद भी जारी रहा कार्यक्रम

एक पक्ष का नाम जाफर जो वर्तमान प्रधान पति है दूसरे पक्ष का नाम आसिम है जो हारा हुआ है । दोनों में प्रधानी को लेकर रंजिश है और आज पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में जमकर गोलियां चलेंगे गांव की गलियों में जो मकान बने हैं मकानों में छेद हो गए इसके अलावा जो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं उनके उपचार के लिए सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। पुलिस उधर आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिशें दे रही है। सीओ सिटी विद्या किशोर ने बताया कि घायलों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पूरी घटना की जांच की जा रही है। गांव में फोर्स तैनात कर दिया गया है। दस से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो