script“हीर-रांझा” लिखेंगे भारत-पाकिस्तान में नए रिश्तों की इबारत, यूपी के इस नबाब ने की पहल | Heer ranjha love story shoot by calendar nabab kazim ali khan | Patrika News
रामपुर

“हीर-रांझा” लिखेंगे भारत-पाकिस्तान में नए रिश्तों की इबारत, यूपी के इस नबाब ने की पहल

फिर से जिन्दा करने की कोशिश पूर्व मंत्री नबाब काजिम अली खान कर रहे हैं

रामपुरJan 05, 2019 / 04:57 pm

jai prakash

moradabad

“हीर-रांझा” लिखेंगे भारत-पाकिस्तान में नए रिश्तों की इबारत, यूपी के इस नबाब ने की पहल

रामपुर: प्रेमी प्रेमिकाएं अक्सर अपने प्यार की दुहाई के लिए सोनी-महिवाल औत हीर और रांझा जैसी दुहाई देते हैं। लेकिन शायद बहुत कम लोग ही जानते होंगे ये कोई फ़िल्मी नहीं बल्कि असली कहानियां हैं। इन्हें फिर से जिन्दा करने की कोशिश पूर्व मंत्री नबाब काजिम अली खान कर रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने पिछले दिनों पाकिस्तान का भी दौरा किया था। जिसमें वे कैलेंडर के जरिये इन कहानियों से रूबरू करवा रहे हैं। वहीँ अब इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। इससे भारत-पाकिस्तान में संस्कृतिक आदान-प्रदान देने वाला बताया जा रहा है।

लोकसभा चुनाव से पहले इस नेता पर लगा बसपा को खत्म करने का आरोप, पार्टी से हटाए जाने की उठी मांग, देखें वीडियो

ये है उद्देश्य

पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां ने स्योहारा (बिजनौर) की रानी कामिनी सिंह के साथ मुलाकात के बाद बताया कि सोहनी-महीवाल और हीर-रांझा की अमर प्रेम कथाओं को अभियान बनाकर प्राचीन भारत की सभ्यता एवं कला-संस्कृति को सामने लाया जाना उनका मूल उद्देश्य है, जिसमें रॉयल फैबल्स संस्थापक अंशु खन्ना और जेकरान्डा सिल्वर ज्वैलरी की शिल्पा मारीगोल्ड भी सहयोग कर रही हैं।

एनआर्इए टीम नर्इम को लेकर पहुंची उसके गांव तो मच गया हड़कंप, उसके बाद हुआ ये, देखें वीडियो

ऐसे होंगे कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत भारत और पाकिस्तान में कार्यकर्मों का आयोजन होगा, जिन्हें अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि रानी कामिनी सिंह की संस्था रोज़ ट्री हथकरघा वस्त्रों का उत्पादन करती है। अभियान में ऑर्गेनिक हैंडलूम फैब्रिक के साथ साथ प्राचीन भारत की सभ्यता एवं कला को प्रदर्शित करने वाली वस्तुओं को सामने लाया जाएगा। यह अभियान युवा पीढी के लिए प्रेरणादायक होगा।

इस स्कूल में जहरीले सांपों के बीच पढ़ते हैं बच्चे, वीडियो देख आपके भी छूट जाएंगे पसीने

इनका रहेगा सहयोग
नवाब काजिम अली खां ने बताया कि सोहनी-महीवाल और हीर-रांझा से जुड़े इस अभियान में चांदनी कुमारी सिंह, शालू चांडला, हर्ष खुल्लर, मनीष मनचंदा, सुरभि सिंगला, रफीक भट्ट, परलीन कौर, देवांश हिंदुजा, असीस गंभीर, महिमा कुमार, दीपाली पुनाचा और काशिफ खां की भूमिका है। उन्होंने बताया कि अभियान के माध्यम से प्राचीन भारत को दुनिया के सामने लाने का प्रयास किया जायेगा।

Home / Rampur / “हीर-रांझा” लिखेंगे भारत-पाकिस्तान में नए रिश्तों की इबारत, यूपी के इस नबाब ने की पहल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो