scriptHusband dies just one and a half hour after wife's death in rampur | पत्नी को मुखाग्नि देते ही पति ने तोड़ा दम, डेढ़ घंटे के अंदर जलीं दो चिताएं | Patrika News

पत्नी को मुखाग्नि देते ही पति ने तोड़ा दम, डेढ़ घंटे के अंदर जलीं दो चिताएं

locationरामपुरPublished: Oct 18, 2023 10:01:48 pm

Submitted by:

Aman Pandey

UP News: पत्‍‌नी से ऐसा प्रेम कि उसकी मौत के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सका शख्स। उसने भी डेढ़ घंटे के अंदर दम तोड़ दिया। सात जन्मों तक साथ जीने-मरने की कसमें खाकर सात फेरे लेने वाले दंपति के एक ही दिन इस दुनिया से विदा होने की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है।

Husband dies just one and a half hour after wife's death in rampur
UP News: रामपुर के शाहबाद के मढ़ैयां तुलसी गांव के मेवाराम (61वर्ष) की पत्नी देवनिया (55वर्ष) का मंगलवार को निधन हो गया। सूचना पर परिवार और रिश्तेदार एकत्र हो गए। देर शाम परिवार के लोग रामगंगा घाट पर अंतिम संस्कार करने पहुंचे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.