जयंत चौधरी ने कहा कि हमारी सहानुभूति आजम खान केे परिवार के साथ है। दुआ है कि वह जेल से जल्दी बाहर आएं। कार्यकर्ताओ की नाराजगी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि सबकी राय अलग हो सकती है, लेकिन सबका उद्देश्य लोकतंत्र को बचाए रखना है। बुलडोजर के इस्तेमाल पर जयंत ने कहा कि यह गैरकानूनी और असंवैधानिक है। जब तक कानून किसी को दोषी सिद्ध नहीं कर देता, इस तरह की कार्रवाई को संवैधानिक नहीं कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें-
स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी अरमान खान को एसटीएफ ने उठाया योगी सरकार ने अजीब सा माहौल बना दिया : जयंत उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने अजीब सा माहौल बना दिया है। पहले सभी लोग मिलकर त्यौहार मनाते थे, लेकिन अब तलवारें हाथों में दिखती हैं। उन्होंने इसे सोची समझी साजिश बताते हुए कहा कि अब ध्यान भटकाने की राजनीति हो रही है। महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी पर ध्यान नहीं देने दिया जा रहा है। इस दौरान मीडिया कर्मियों ने विधायक अब्दुल्ला आजम से भी बात करनी चाही, लेकिन उन्होंने कोई जवाब न देकर जयंत चौधरी की तरफ ही इशारा कर दिया।
यह भी पढ़ें-
मुस्लिम छात्रों ने एएमयू में हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र का पाठ कर लोगों से की ये अपील युवाओं से की ये अपील वहीं, मुरादाबाद में जयंत चौधरी ने शोभायात्राओं पर हो रहे हमलों को लेकर कहा कि कोई भी धर्म ये नहीं सिखाता की आप कहीं जाकर कब्जा करें। सबकी अपनी आस्था है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सरकार से विकास, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर बात करें। सड़क पर आने के लिए बहुत मुद्दे हैं।