बता दें कि समाजवादी पार्टी के सांसद प्रत्याशी आसिम राजा आजम खान के बेहद करीबी हैं। वह लंबे समय से आजम खान से जुड़े हैं, लेकिन चल संपत्ति के नाम पर उनके पास केवल एक स्कूटर है। यानी उनके पास एक कार तक नहीं है। आसिम राजा इसी स्कूटर से रामपुर की सड़कों पर घूमते हैं। संपत्ति के मामले में आसिम राजा का कद भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी से बहुत छोटा है।
यह भी पढ़ें -
विधान परिषद चुनाव : स्वामी प्रसाद से अधिक अमीर हैं उनकी पत्नी आसिम राजा के नाम सिर्फ 1800 फीट जमीन अचल संपत्ति के नाम पर आसिम राजा के पास रामपुर शहर के मोहल्ला घेर सैफुद्दीन खां में एक मकान है, जिसमें वह एक तिहाई यानी महज 1800 फीट जमीन के मालिक हैं। जबकि घनश्याम लोधी के पास करोड़ों की चल और अचल संपत्ति है।
यह भी पढ़ें -
शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव के लिए बनाया स्पेशल प्लान घनश्याम लोधी की संपत्ति एक नजर में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी के नाम पर 10 लाख की एक कार है, जबकि उनके बैंक खाते में 3.19 लाख रुपये हैं। लोधी के पास अचल संपत्ति के नाम पर चार एकड़ जमीन और 1.35 करोड रुपये की संपत्ति है। वहीं, उनकी पत्नी के नाम 5 एकड़ जमीन और 55 लाख की अचल संपत्ति है। रोशन बाग में एक घर और एक पेट्रोल पंप भी है। लोधी और उनकी पत्नी के पास 21 लाख के जेवर भी है। जबकि कर्ज 64.61 लाख रुपये का है।