उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जो आतंकवाद की फैक्ट्री चल रही है या तो पाकिस्तान उसे तबाह करे, वरना देश को बचाने के लिए हमें ध्वस्त करना पड़ेगा। बता दें कि उक्त बातें केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में आयोजित एक देश, एक संविधान विषय पर हुर्इ गोष्ठी में मंच से कही।
‘एक देश, एक संविधान, विषय पर हुर्इ गोष्ठी में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने मंच पर पहुंचते ही पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कश्मीर के जिस हिस्से पर पाकिस्तान ने कब्जा कर रखा है, उसको हम छुड़ाएंगे। उसे भी भारत में शामिल किया जाएगा। वहीं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को उन्होंने बहुत बड़ा क्रांतिकारी परिवर्तन बताया है।
बता दें कि इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद जया प्रदा, शाहबाद की विधायक राजवाला, राज्यमंत्री बलदेब सिंह आेलख के साथ नगर के बुद्धिजीवी लोग भी मोजूद रहे। इस मौके पर 10 दिव्यांगों को एक-एक नेता ने गोद लेने की घोषणा करते हुए उनकी शिक्षा-दीक्षा जिम्मेदारी ली।