scriptयूपी: हिन्दू धर्म के तीर्थ यात्रियों के स्वागत के लिए इस गांव में मुस्लिमों ने बरसाए फूल | Muslim community person welcome village hindus | Patrika News

यूपी: हिन्दू धर्म के तीर्थ यात्रियों के स्वागत के लिए इस गांव में मुस्लिमों ने बरसाए फूल

locationरामपुरPublished: Aug 28, 2019 06:28:19 pm

Submitted by:

jai prakash

मुख्य बातें

मुसलमानों ने हिंदू श्रद्धालुओं का फूल मालाएं किया स्वागत
मनकरा गांव के मुसलमानों ने पेश की साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल
जन्माष्टमी यात्रा का किया स्वागत

hindu_muslim_ekta.jpg

रामपुर: जनपद के मनकरा गांव के लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिशाल पेश की है। जिसमें जन्माष्टमी यात्रा का स्वागत गांव के मुसलमानों ने फूल मालाएं पहना कर किया। ये पर्व यहां पारम्परिक रूप से मनाया जाता है। जिसको लेकर गांव में ऐसा उत्साह देखने को मिलता है। वहीँ आज इस नज़ारे को देखकर हर कोई तारीफ़ करता नजर आया।

बुकिंग के दौरान ज्यादा पैसे जाने पर रिफंड के लिए किया कॉल तो खाते से ऐसे निकल गये रुपये और फिर…

ऐतिहासिक है मंदिर

यहां बता दें कि चमरौआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत मनकरा में ऐतिहासिक शिव मंदिर है। बुद्धवार को मंदिर पर रामायण का पाठ हुआ और जन्माष्टमी मेले का आयोजन किया गया। मेले में क्षेत्र के अलावा अन्य जिलों और प्रदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचे।

दो करोड़ की ऐसी दवाई हुई सील जिनका आपके खाने पर पड़ रहा था सीधा असर, जानें पूरा मामला

मुस्लिम आबादी ज्यादा

मनकरा में मुस्लिम आबादी काफी संख्या में है। यहां की प्रधान सना काशिफ हैं। मनकरा के मुसलमानों ने प्रधान संगठन के प्रवक्ता काशिफ खां के नेतृत्व में मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं को फूल मालाएं पहनाईं और गले मिलकर जन्माष्टमी मेले की बधाई दी। और सभी से मिलजुल कर रहने की अपील की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो