रामपुर

BIG BREAKING: आजम की बड़ी बहन को पुलिस ने हिरासत में लिया, तीन घंटे तक इस मामले में की पूछताछ

खबर की मुख्य बातें-
-करीब तीन घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ा गया
-निखत जोहर ट्रष्ट की कोषाध्यक्ष हैं
-तंजीन फातिमा का आरोप पुलिस ने निखत के साथ अभद्र व्यवहार किया

रामपुरAug 30, 2019 / 06:54 pm

Rahul Chauhan

रामपुर। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान (Azam Khan) पर जहां एक तरफ प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। वहीं अब उनके करीबियों पर के खिलाफ भी प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। इस कड़ी में शुक्रवार को रामपुर पुलिस ने आजम खाम की बड़ी बहन निखत अफलाक को उनके घर से हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें

मिनटों में गायब कर देते थे बाइक, पुलिस ने जब किया गिरफ्तार तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

करीब तीन घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ा गया। इस बाबत एसपी रामपुर डॉ अजयपाल शर्मा ने बताया कि निखत जोहर ट्रष्ट की कोषाध्यक्ष हैं इसलिए उनसे पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया था। वहीं आजम खान की पत्नी और राज्यसभा सांसद तंजीन फातिमा का आरोप है कि पुलिस निखत को उनके घर से उस वक्त उठाकर ले गई जब वह नमाज पढ़ रही थीं। उन्होंने पुलिस पर उनके (निखत) साथ अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें

अपराध पर लगाम लगाने के लिए यूपी के इस जिले में एसएसपी ने किया दर्जनों इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

फातिमा का आरोप है कि पहले आजम खान, फिर उनके बाद बेटे अब्दुल्लाह, फिर उनके खिला और आजम की बहन के खिलाफ पुलिस बेवजह कार्रवाई कर रही है। पुलिस की सभी हद पार हो गई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस का रवैया नहीं सुधारा तो उन्हें बडा आंदोलन या फिर सत्ताग्रह करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
गौरतलब है कि आजम खान पर रामपुर में किसानों की जमीन कब्जाने, भैंस चोरी, डकैती, किताब चोरी सहित 29 मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही कोर्ट में भी उनकी जमानत खारिज होने के बाद उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

Hindi News / Rampur / BIG BREAKING: आजम की बड़ी बहन को पुलिस ने हिरासत में लिया, तीन घंटे तक इस मामले में की पूछताछ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.