अब्दुल्ला आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से झटका, आपराधिक मामले में अंतरिम राहत देने से SC का इनकार
रामपुरPublished: Oct 12, 2023 07:06:27 am
Rampur: अब्दुल्ला आजम को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने बुधवार को अब्दुल्ला आजम को आपराधिक मामले में अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया है।
Abdullah Azam Khan News Today: मामला जनवरी 2008 का है। तब मुरादाबाद के छजलैट में पुलिस चेकिंग के दौरान अब्दुल्ला आजम को रोका गया। तो वो धरने पर बैठ गए थे। जिसके बाद उनके और कई सपा नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। अब अब्दुल्ला आजम के वकील ने कहा कि कभी-कभी कानून न्याय के रास्ते में रोड़ा बन जाता है। यह इसी तरह का मामला है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभी इस स्तर पर कोई अंतरिम आदेश पारित करने का कोई ठोस कारण नहीं है। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें मामले में अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया।