scriptचुनाव प्रचार में बीजेपी के प्रत्याशी ने कर दिए इतने खर्च, दूसरे और तीसरे नंबर पर इन पार्टी के प्रत्याशी | rampur Assembly by-election bjp sp bsp candidate Election campaign exp | Patrika News

चुनाव प्रचार में बीजेपी के प्रत्याशी ने कर दिए इतने खर्च, दूसरे और तीसरे नंबर पर इन पार्टी के प्रत्याशी

locationरामपुरPublished: Oct 11, 2019 01:27:48 pm

Submitted by:

Ashutosh Pathak

Highlights

चुनावी प्रचार में जुटे रामपुर में सभी प्रत्याशी
व्यय प्रेक्षक के सामने प्रत्याशियों ने खर्च का दिया ब्यौरा
खर्च करने में पहले नंबर पर भाजपा प्रत्याशी

index.jpeg
रामपुर। 21 अक्तूबर ( 21 October ) को रामपुर ( Rampur ) में विधानसभा उपचुनाव ( Assembly by-election ) होने है, जिसे लेकर सभी पार्टियां जोर लगा रही हैं। ऐसे में जनता को लुभाने और सपा के गढ़ पर कब्जा करने के लिए बीजेपी ( BJP ) सबसे ज्यादा बेकरार है। पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार अभियान भी तेज है। जनता इस बार रामपुर से किसे विधायक चुनती है ये तो 21 अक्टूबर को तय होगा। लेकिन इस चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
दरअसल चुनाव ऐलान के बाद प्रचार अभियान की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में उप चुनाव के लिए सभी प्रत्याशियों ( Candidates ) के अब तक के खर्च का लेखा-जोखा आ चुका है। प्रत्याशियों के खर्चे पर नजर रखने वाले व्यय प्रेक्षक के सामने प्रत्याशियों ने अब तक खर्च हुए धन का ब्यौरा पेश किया। जिसमें बीजेपी प्रत्याशी सबसे आगे हैं। भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता ने अब तक 3 लाक 16 हजार 705 रुपये खर्च किए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर सपा प्रत्याशी ( SP Candidates ) केहैं, उन्होंने डॉ. तजीन फातिमा ने 107166 रुपये खर्च कर किए हैं। बसपा प्रत्याशी ( BSP Candidates ) जुबैर मसूद इस मामले में तीसरे नंबर हैं, जिन्होंने अब तक महज 47725 रुपये ही खर्च किए हैं। इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम है। जिनमें जावेद ने 10845, रितेश अग्रवाल ने 16000 रुपये खर्च कर दिए।
आपको बता दें कि रामपुर ( Rampur ) में सपा सांसद आजम खान ( Azam Khan ) के सांसद बनने के बाद विधानसभा की सीट खाली हुई थी। उस पर अब 21 अक्तूबर को मतदान होना है और 24 अक्टूबर को रिजल्ट सामने आएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो