scriptRampur By Election Akash Saxena bjp calls Azam Khan doosra nawab sp up | आकाश सक्सेना बोले- आजम खान दूसरे नवाब हैं, मुसलमानों से सब कुछ छीना | Patrika News

आकाश सक्सेना बोले- आजम खान दूसरे नवाब हैं, मुसलमानों से सब कुछ छीना

locationरामपुरPublished: Dec 04, 2022 09:51:08 pm

Submitted by:

Harsh Pandey

रामपुर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार आकाश सक्सेना ने आजम खान को ‘दूसरा नवाब’ कहा है। उन्होंने कहा कि आजम ने मुसलमानों का सब कुछ छीनने की कोशिश की है।

akash_saxena_1.jpg
रामपुर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार आकाश सक्सेना ने आजम खान पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आजम का पूरा ध्यान केवल मुसलमानों को राजनीतिक रूप से गुलाम बनाने पर था।

आकाश सक्सेना ने कहा, “आजम खान ने हमेशा खुद को दूसरा नवाब समझा। आज रामपुर में कारोबार ठप है। आजम के कारण मुस्लिम नौजवानों का भविष्य अधर में लटक रहा है। रामपुर की जनता हिन्दू-मुस्लिम के मुद्दे से ऊपर उठकर विकास और उज्ज्वल भविष्य को चुनेगी।” उन्होंने दावा किया कि इस बार वोटर्स ने इतिहास बदलने का मन बना लिया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.