बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना बोले- आजम खान ने मुसलमानों के प्यार को गुलामी समझा
रामपुरPublished: Dec 04, 2022 12:36:11 pm
आकाश सक्सेना ने कहा कि रामपुर पहले उद्योग के मामले में प्रदेश भर दूसरे स्थान पर था। हम रामपुर को वही दर्जा वापस दिलाएंगे।
रामपुर से बीजेपी उम्मीदवार आकाश सक्सेना ने आजम खान को मुसलमानों का हक मारने वाला कहा है। उन्होंने कहा कि आजम ने मुलसमानों को बीजेपी का डर दिखाकर ठगा है। मुलसमानों ने आजम को प्यार दिया लेकिन वो इस प्यार को गुलामी समझ बैठे। रामपुर के मुसलमान अब हिन्दू- मुस्लिम का मुद्दा छोड़कर विकास की तरफ देख रहे हैं।