scriptrampur by election Bjp candidate akash saxena target Azam Khan | बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना बोले- आजम खान ने मुसलमानों के प्यार को गुलामी समझा | Patrika News

बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना बोले- आजम खान ने मुसलमानों के प्यार को गुलामी समझा

locationरामपुरPublished: Dec 04, 2022 12:36:11 pm

Submitted by:

Anand Shukla

आकाश सक्सेना ने कहा कि रामपुर पहले उद्योग के मामले में प्रदेश भर दूसरे स्थान पर था। हम रामपुर को वही दर्जा वापस दिलाएंगे।

akash_saxena.jpg
रामपुर से बीजेपी उम्मीदवार आकाश सक्सेना ने आजम खान को मुसलमानों का हक मारने वाला कहा है। उन्होंने कहा कि आजम ने मुलसमानों को बीजेपी का डर दिखाकर ठगा है। मुलसमानों ने आजम को प्यार दिया लेकिन वो इस प्यार को गुलामी समझ बैठे। रामपुर के मुसलमान अब हिन्दू- मुस्लिम का मुद्दा छोड़कर विकास की तरफ देख रहे हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.