रामपुर

रामपुर उपचुनाव: यूपी की इस सीट पर शांतिपूर्वक मतदान के लिए दो हजार से अधिक वर्दी धारी तैनात

Highlights

उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होना शुरू
सोमवार को है मतदान
कड़ी सुरक्षा में होगा मतदान

रामपुरOct 20, 2019 / 11:37 am

jai prakash

रामपुर: शहर विधानसभा के लिए सोमवार सुबह मतदान होना है, जिसके लिए स्थानीय प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर लीं हैं। मंडी समिति से पोलिंग पार्टियां रवाना होना शुरू हो गयीं हैं। विधानसभा में कुल 163 मतदान केंद्र हैं, सभी जगह पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा। जिला अधिकारी ने बताया कि पोलिंग बूथ के अंदर किसी को भी मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं होगी। इसके अलावा मजिस्ट्रेट लगातार निगरानी रखेंगे।

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में तैनात इंस्पेक्टर के साथ बाउंसरों ने किया गलत काम

इतने हैं मतदाता

यहां बता दें कि नगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 163 मतदान केंद्र हैं और इनमें 428 बूथ बनाए गए हैं। इस सीट पर सपा, बसपा, भाजपा और कांग्रेस समेत कुल सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनके भाग्य का फैसला 24 अक्टूबर को होगा। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 390725 मतदाता हैं। यहां मुस्लिम मतदाता ज्यादा हैं। इस कारण आजादी के बाद से अब तक मुस्लिम विधायक बनते रहे हैं। आजम खां इस सीट से नौ बार विधायक रहे हैं।

करवाचौथ पर खाना अच्छा नहीं बनाने पर पति ने गला दबाकर की हत्या, शव बिटौड़े में फूंका, ऐसे खुला राज

इतने जवान रहेंगे तैनात

एसपी रामपुर डॉ.अजय पाल शर्मा ने बताया कि मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए 2810 पुलिसवालों के साथ ही चार कंपनी सीआरपीएफ और दो कंपनी पीएसी के जवान तैनात रहेंगे।

 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.