script

मई के पहले हफ्ते में जमकर होगी बारिश और ओलावृष्टि, किसानों को इस तरह मिलेगा फसलों का बीमा

locationरामपुरPublished: May 02, 2020 01:43:44 pm

Submitted by:

sharad asthana

Highlights

रामपुर के डीएम ने ट्वीट कर किसानों को सतर्क रहने का कहा
किसानों की सुविधा के लिए जारी किए गए मोबाइल नंबर
अंतिम चरण में चल रहा है गेहूं की कटाई और मड़ाई का काम

 

rain.jpg
रामपुर। डीएम ने ट्वीट कर किसानों को सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने मौसम विभाग के पूर्वानुमान का हवाला देते हुए किसानों को बीमे की राशि मिलने का तरीका भी बताया है। किसानों की सुविधा के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं।
यह है पूर्वानुमान

ट्वीट के अनुसार, मौसम विभाग ने यह पूर्वानुमान जताया है कि मई 2020 के पहले सात दिन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार कहीं—कहीं पर ओले भी पड़ सकते हैं। गेहूं की कटाई और मड़ाई का काम अंतिम चरण में चल रहा है। जनपद के किसानों से अपील है कि अगले सात दिन में मौसम को ध्यान में रखते हुए फसल के काम को जल्द पूरा करें। साथ ही गेहूं और भूसा अपने घरों पर प्राथमिकता से लाएं। साथ ही इसका सुरक्षित भंडारण कर लें।
https://twitter.com/DeoRampur/status/1256317795165327361?ref_src=twsrc%5Etfw
इनको दें सूचना

प्रधानमंत्री फसल बीमा के योजना के प्रावधानों के मुताबिक, अगर बीमित किसान ने फसल की कटाई के बाद 14 दिन तक खेत में उसे सुखाने के लिए रखा है। इस बीच अगर ओलावृष्टि, चक्रवात या बेमौसमी बरसात से अगर फसल को नुकसान होता है तो 72 घंटे में सूचना देनी होगी। इसके लिए किसान जनपद की बीमा कंपनी को खुद या कंपनी के टोल फ्री नंबर, संयुक्त टोल फ्री नंबर 1800120909090, संबंधित बैंक शाखा, जनपद के कृषि/राजस्व विभाग के अधिकारी, ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के माध्यम से फसल के नुकसान की जानकारी दे सकते हैं। इसके बाद संबंधित बीमा कंपनी फसल के नुकसान का आकलन करके किसानों को मुआवजे का भुगतान करेगी। इस संबंध में रामपुर डीएम आजनेय कुमार सिंह ने 2 कुछ मई को ट्वीट करके जानकारी दी। टोल फ्री नंबर नहीं मिलने की स्थिति में कुछ अन्य नंबर भी जारी किए हैं।
ये हैं नंबर

सदर— वीरेंद्र सिंह— 9720054470
मिलक— धर्मेंनद्र कुमार— 9627791535
स्वार— सुभान अली— 9837614533
टांडा— वीरेंद्र कुमार— 9719800594
बिलासपुर— दिनेश कुमार— 7351245288
शाहाबाद— अमित कुमार— 9760642964

ट्रेंडिंग वीडियो