आजम खान को फंसाने के आरोप पर रामपुर के पूर्व DM ने तोड़ी चुप्पी, बताया कैसे हुई थी वो FIR
रामपुरPublished: May 28, 2023 05:56:18 pm
Rampur News: सपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने रामपुर के पूर्व डीएम पर कार्रवाई की भी मांग की है।


आजम खान(बायें)2019 में रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़े थे। उस समय आंजनेय कुमार सिंह डीएम थे।
Rampur News: आजम खान के खिलाफ 2019 के चुनाव के समय हेट स्पीच में एफआईआर कराने वाले अधिकारी ने कोर्ट में कहा है कि उस समय के डीएम के दबाव में उन्होंने ये केस दर्ज कराया था। इस बात के सामने आने के बाद से समाजवादी पार्टी काफी आक्रामक है। पार्टी का कहना है कि 2019 में रामपुर के डीएम रहे आंजनेय कुमार सिंह ने झूठे केस बनाकर आजम खान और उनके परिवार को प्रताड़ित किया। अब इस मामले पर आंजनेय कुमार सिंह का भी बयान आया है।