Rampur: एनकाउंटर मैन के क्षेत्र मेंपुलिस ने हत्यारोपी को मारी गोली- देखें Video
Highlights
- मिलक कोतवाली थाने की पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
- मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल
- बदमाश पर लूट, हत्या और नशीले पदार्थों की तस्करी समेत कई धाराओं में केस हैं दर्ज
रामपुर। जनपद की मिलक कोतवाली थाने की पुलिस और दो बदमाशों के बीच मंगलवार देर रात को मुठभेड़ (Encounter) हो गई। इस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा।
यह भी पढ़ें: हैदराबाद रेप के बाद पुलिसकर्मी की बहन बैठी धरने पर बताया खुद को असुरक्षित- देखें वीडियाे
पुलिस टीम को किया जाएगा सम्मानित
एनकाउंटर मैन के नाम से प्रसिद्ध रामपुर (Rampur) एसपी (SP) अजयपाल शर्मा (Ajay Pal Sharma) ने बताया कि घायल बदमाश का नाम विनोद है। उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं। कुछ मामलों में वह वांछित चल रहा था। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा था। पुलिस को देखकर उसने गोलियां चलाईं। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली उसके पैर में जा लगी। विनोद पर लूट, हत्या और नशीले पदार्थों की तस्करी समेत कई धाराओं में केस दर्ज हैं। पिछले दिनों हुई वृद्ध की हत्या में भी पुलिस को उसकी तलाश थी। बदमाश को पकड़ने वाली टीम को सम्मानित किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Rampur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज