Azam Khan: IT Raid के बाद बदले आज़म खान के तेबर, कहा- अब मेरी ख़ामोशी ही मेरी जुबां होगी
रामपुरPublished: Sep 17, 2023 08:04:37 pm
Rampur News: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान आज गाजियाबाद पहुंचे। बताया जा रहा है कि वे यहां एकता कौशिक के घर भी गए। हाल ही में आजम खान और उनके मिलने वाले लोगों के घरों पर आईटी का छापा पड़ा था। इस दौरान उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित कई ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की गई थी। आईटी रेड के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से वह मीडिया से मिले और अपना दर्द बयां किया।


IT Raid के बाद ग़ाज़ियाबाद पहुंचे आज़म खान का छलका दर्द
Rampur: समाजवादी के बड़े नेता आजम खान आज गाजियाबाद में दोपहर के लगभग 1:30 बजे किसान नेता हरेंद्र चौधरी के घर उनसे मिलने पहुंचे थे। इस दौरान वहां समाजवादी पार्टी के अन्य नेता भी पहुंचे। हरेंद्र चौधरी ने बताया कि यह एक सौहार्दपूर्ण भेंट थी। 20 मिनट की मुलाकात करने के बाद वे वहां से निकल गए। लेकिन, जाने से पहले उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब दिए। जब उनसे पूछा गया कि आपको इंडिया गठबंधन में क्यों नहीं बुलाया गया? इसके जवाब में सपा नेता आजम खान ने कहा कि 'अब ये तो बहुत बड़े नेताओं की बाते हैं, मेरा तो बहुत छोटा सा स्तर है… मुर्गी चोर हूं और... चोर नहीं हूं... चोर मुर्गी का हूं, बकरी का हूं, भैंस का हूं, लेकिन दफाएं डकैती की लगी हैं।