swar by-election: सपा ने अनुराधा पर लगाया दांव, क्या बचा पाएंगी आजम खां का सियासी किला ?
रामपुरPublished: Apr 20, 2023 10:49:22 pm
स्वार विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने अनुराधा चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है। स्वार सीट सपा का गढ़ मानी जाती है।
साल 2022 में स्वार से सपा ने आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम को टिकट दिया था। अब्दुल्ला आजम चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे। साल 2017 और 2022 में सपा के खाते में स्वार सीट गई। दोनों ही बार अब्दुुल्ला आजम की विधायकी चली गई। दिसंबर 2019 में हाईकोर्ट के आदेश के बाद उनकी विधायकी चली गई थी। जब साल 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान जीते अब्दुल्ला पर बसपा से चुनाव लड़ने वाले नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी।