scriptTantrik burns womans lips with beedi in the name of exorcism | Rampur: तांत्रिक ने दिखाई हैवानियत, झाड़-फूंक के नाम पर महिला के होंठों को बीड़ी से दागा | Patrika News

Rampur: तांत्रिक ने दिखाई हैवानियत, झाड़-फूंक के नाम पर महिला के होंठों को बीड़ी से दागा

locationरामपुरPublished: Sep 15, 2023 06:40:23 am

Submitted by:

Mohd Danish

Rampur News: रामपुर में झाड़-फूंक के नाम पर मायके ले जाकर बहू के मुंह व होंठों को बीड़ी व आग से दाग कर घायल कर दिया। मामले में ग्रामीण ने बेटे के ससुरलियों के खिलाफ थाने में कार्रवाई किए जाने को तहरीर दी है।

Rampur: तांत्रिक ने दिखाई हैवानियत, झाड़-फूंक के नाम पर महिला के होंठों को बीड़ी से दागा
Rampur: तांत्रिक ने दिखाई हैवानियत, झाड़-फूंक के नाम पर महिला के होंठों को बीड़ी से दागा
Rampur: बता दें कि पूरा मामला मिलक खानम थाना क्षेत्र के गांव नरोत्तम का मझरा का है। गांव निवासी तोताराम ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया है कि उसके बेटे की छह माह की बेटी है। कुछ दिन पूर्व बेटे के साले घर आए और पुत्र वधु मंजू को अपने घर थाना अजीम नगर के गांव धूरियागंज ले गए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.