scriptआजम खान पर प्रशासन का शिकंजा, 1 करोड़ 37 लाख नहीं चुकाने पर ड्रीम यूनिवर्सिटी के दो भवन सील, देखें वीडियो | two bhavan of Maulana Mohammad Ali Jauhar University sealed | Patrika News

आजम खान पर प्रशासन का शिकंजा, 1 करोड़ 37 लाख नहीं चुकाने पर ड्रीम यूनिवर्सिटी के दो भवन सील, देखें वीडियो

locationरामपुरPublished: Jan 22, 2020 07:58:01 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-आजम खान पर रामपुर श्रम विभाग का करीब 1 करोड़ 37 लाख रुपये सेस का बकाया है
-इसके लिए विभाग द्वारा कई बार नोटिस भी जारी किए गए हैं
-वहीं आजम खान व यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा इन नोटिसों का जवाब भी नहीं दिया गया

Azam Khan

आजम खान

रामपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर के वर्तमान सांसद आजम खान (Azam Kha) पर रामपुर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू दिया है। इस क्रम में बुधवार एसडीएम सदर पीपी तिवारी अपनी पूरी राजस्व की टीम को लेकर आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय (Maulana Mohammad Ali Jauhar University) पहुंचे। जहां पर उन्होंने दो प्रशासनिक भवनों को सील कर दिया।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस जिले में एसएसपी ने की बड़ी कार्रवाई, शिकायत मिलने पर 14 पुलिसकर्मियों को हटाया, देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार आजम खान पर रामपुर श्रम विभाग का करीब 1 करोड़ 37 लाख रुपये सेस का बकाया है। इसके लिए विभाग द्वारा कई बार नोटिस भी जारी किए गए हैं। वहीं आजम खान व यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा इन नोटिसों का जवाब भी नहीं दिया गया। जिसके चलते रामपुर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए यूनिवर्सिटी के दो भवनों को सील किया गया है। इन दोनों भवनों में क्लास रूप बने हुए हैं। जिनमें छात्रों को पढ़ाया जाता है।
यह भी पढ़ें

UP में महंगी होगी बीयर और शराब, लाइसेंस लेने के लिए भी चुकाने होंगे अधिक दाम

एसडीएम सदर ने पत्रिका को बताया कि मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में तमाम सारी इमारतें बनी हुई हैं। इन इमारतों का सेस जिसकी भारी-भरकम रकम एक करोड़ 37 लाख रुपए रुपये है, को लेकर लगातार नोटिस भेजे जा रहे थे। लेकिन, विश्वविद्यालय की तरफ से ना तो उन नोटिसों का कोई जवाब दिया गया और ना ही पैसा जमा कराया गया। जिसके चलते कई प्रशासनिक भवनों को सील कर दिया गया है। अब जब तक आजम खान या उनके ट्रस्ट के लोग यह रकम नहीं चुकाते तब तक इन भवनों को सील रखा जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो