scriptरामपुर में दिखा दिल दहला देने वाला नजारा, तेज़ रफ्तार ने 2 बाइक सवारों को ऐसे कुचला कि मच गया कोहराम | two person die one injured in a accident at Rampur | Patrika News
रामपुर

रामपुर में दिखा दिल दहला देने वाला नजारा, तेज़ रफ्तार ने 2 बाइक सवारों को ऐसे कुचला कि मच गया कोहराम

मृतकों के घर में मचा कोहराम, शाम तक भी नही हो सका युवकों के शवों का पीएम, परिवार के लोगों ने जताई नराजी

रामपुरDec 23, 2018 / 01:49 pm

Iftekhar

rampur accident

रामपुर में दिखा दिल दहला देने वाला नजारा, तेज़ रफ्तार ने 2 बाइक सवारों को ऐसे कुचला कि मच गया कोहराम

रामपुर. दिल्ली-नैनीताल लिंक रोड पर तेज रफ्तार डीसीएम केंटर ने दो बाइक सवारों को कुचल डाला, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डीसीएम चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, लेकिन देर शाम तक भी दोनों शवों का पीएम नहीं हो सका, जिसको लेकर परिवार के लोगों में भारी नाराज देखने को मिली। हालांकि, पुलिस प्रशासन इस कोशिश में है कि देर रात तक उनका पीएम हो जाए।

थाना खजुरिया क्षेत्र के गांव महतोष में डीसीएम कैंटर वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो शख्स की मौत हो गई । ग्राम तेरी ख्वाजा निवासी गुड्डू 25 वर्ष एवं इकरार 30 वर्ष दोनों बाइक पर सवार होकर बिलासपुर की ओर मजदूरी करने जा रहे थे । इसी दौरान ग्राम महोताष के सामने से आ रही डीसीएम कैंटर वाहन ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी । इस दौरान बाइक सवार दोनों व्यक्ति दूर जाकर गिर गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक पर बैठे तीसरे साथी गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें इलाज़ के लिए जिला अस्पताल भेजा है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

सड़क हादसे में मरने वाले लोग पेशे में डेली मजदूर हैं। वे मजदूरी करने जा रहते थे कि अचानक इस हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद से दोनों मजदूरों के घरों में कोहराम मचा है । हादसे की असल बजह क्या रही है, डीसीएम चलाने वाला व्यक्ति कौन था, यह जानने के लिए पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

परिवार के लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही की वजह से अभी तक उनका पीएम नहीं हुआ। शाम 6 बजे तक ज़िला अस्प्ताल के दो डाक्टर दोनों शवों के डॉक्युमेंट्स का इंतजार करते रहे, लेकिन किसी का भी कोई डाक्यूमेंट्स कंप्लीट होकर ज़िला अस्पताल नहीं आया। देरी की वजह से दोनों डाक्टरों को अस्पताल से बिना पीएम किए ही बिना जाना पड़ा ।

यह बोले कोतवाल
खजुरिया कोतवाल ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है। सीसीएम मालिक और डीसीएम चालाक का पता लगवाया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही डीसीएम को भी कब्जे में ले लिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो