scriptBy Election Live: रामपुर में 9 बजे तक 6 फीसदी मतदान, तेज तर्रार एसपी अजय पाल शर्मा ने पकड़ा फर्जी पोलिंग एजेंट | Up by election sp ajay pal sahrma catch fake polling agent | Patrika News

By Election Live: रामपुर में 9 बजे तक 6 फीसदी मतदान, तेज तर्रार एसपी अजय पाल शर्मा ने पकड़ा फर्जी पोलिंग एजेंट

locationरामपुरPublished: Oct 21, 2019 09:33:43 am

Submitted by:

jai prakash

Highlights

रजा डिग्री कॉलेज से पकड़ा गया एजेंट
एसपी अजय पाल शर्मा ने पकड़ा
पुलिस हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ

fake_polling_egent.jpg

रामपुर: रामपुर में उपचुनाव शान्ति पूर्वक चल रहा है, वहीँ मतदान में गड़बड़ी करने वालों पर पुलिस ख़ासा सख्त है। जिसमें रजा डिग्री कॉलेज में मतदान केंद्र से एसपी रामपुर अजय पाल शर्मा ने एक फर्जी पोलिंग एजेंट को हिरासत में लिया है। वो अपना आईडी प्रूफ नहीं दिखा पाया। वहीँ डीएम रामपुर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि दो संदिग्ध लोग बूथ के पास पकड़े गए हैं। जिनसे पूछताछ जारी है। अगर वे संतुष्ट नहीं कर पाए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

Breaking : गंगोह उपचुनाव आठ EVM में गड़बड़ी, तत्काल मशीनों को बदला गया

6 फीसदी मतदान

यहां बता दें कि रामपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से मतदान चल रहा हैम जिसमें 9 बजे तक मौसम ठंडा होने की वजह से छह फीसदी मतदान बताया जा रहा है। हर पोलिंग बूथ पर पर्याप्य पुलिस बल मौजूद है। खुद डीएम और एसपी सभी मतदान केन्द्रों का जायजा ले रहे हैं।

Election Live: रामपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू, सुबह से ही मतदाताओं में नजर आ रहा जोश

सात उम्मीदवार मैदान में

रामपुर सदर सीट से आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा के साथ ही भाजपा उम्मीदवार भारत भूषण गुप्ता समेत कुल सात उम्मीदवार मैदान में है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो