scriptसंदूक से तमंचा निकालकर साथी पर चला दी गोली, पुलिस लाइन में मचा हड़कंप | up police constable fire on the constable in police line | Patrika News

संदूक से तमंचा निकालकर साथी पर चला दी गोली, पुलिस लाइन में मचा हड़कंप

locationरामपुरPublished: Aug 17, 2019 12:12:45 pm

Submitted by:

virendra sharma

खबर की खास बातें:—

बैरक की लाइट जलाने को लेकर हुआ था विवादपुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

police
रामपुर. पुलिस लाइन स्थित बैरक की लाइट जलाने को लेकर बौखलाए सिपाही ने दूसरे सिपाही पर तमंचा से फायर कर दिया। सिपाही बाल-बाल बच गया। बताया गया है कि बॉक्स में आरोपी सिपाही ने तमंचा रखा हुआ था। उधर, फायरिंग की आवाज सुनकर बैरक में सो रहे अन्य दरोगा और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। मामले की सूचना सीनियर अफसरों को दी गई। मौके से गंज कोतवाली पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

थाने में बदमाशों को छुड़ाने पहुंचा “एसटीएफ का अधिकारी” समेत 3 गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात सिपाही विजयपाल सिंह की पुलिस लाइन के गेट पर डयूटी थी। डयूटी का समय 12 से 3 बजे तक था। डयूटी करने के बाद वह करीब 3 बजे बैरक पहुंचा था। उसने वर्दी उतारने के लिए लाइट जला दी। बैरक में सो रहे सिपाही शिवध्यान सिंह जाग गए। उन्होंने लाइट जलाने पर आपत्ति जाहिर की। लाइट जलाने को लेकर दोनों के बीच में कहासुनी हो गई।
यह भी पढ़ें

छात्रों ने की छेड़छाड़ तो प्रिंसिपल ने कही ऐसी बात की छात्रा को जाना पड़ा थान

उसी दौरान शिवध्यान ने अपने बॉक्स में रखा तमंचा निकाल कर विजयपाल सिंह पर फायर कर दिया। हालांकि विजयपाल सिंह बाल-बाल बच गया। फायरिंग के बाद पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया। फायर की आवाज से बैरक के अलावा आसपास पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। आरोपी सिपाही को तमंचे के साथ पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपी सिपाही के पास से तमंचे की नाल में फंसा हुआ एक खाली और दो भरे हुए 12 बोर के कारतूस बरामद किए हैं। बाद में आरोपी को गंज कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया। सीओ केमरी एम.पांडेय ने बताया कि बैरक में आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया। तमंचा की जांच की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो