scriptयोगी सरकार ने रामपुर और संभल को दिया बड़ा तोहफा, बनेंगे नए बिजली घर | Yogi government give power house rampur and sambhal | Patrika News

योगी सरकार ने रामपुर और संभल को दिया बड़ा तोहफा, बनेंगे नए बिजली घर

locationरामपुरPublished: Nov 12, 2019 09:30:21 pm

Submitted by:

jai prakash

Highlights

13 जिलों में सुधरेगी सप्लाई
दोनों जिलों में भी सुधरेगी बिजली की किल्लत
जल्द शुरू हो जाएगा निर्माण कार्य

रामपुर: योगी सरकार ने मुरादाबाद मंडल को एक बार फिर बड़ा तोहफा दिया है। जी हां रामपुर और संभल में नया बिजली घर की मंजूरी मिल गयी है। यही नहीं रामपुर में मंडल का सबसे बड़ा बिजली घर बनेगा। जबकि संभल में कम क्षमता का बिजली घर बनने से सुधार होगा। जिला प्रशासन ने बिजली घर के लिए जमीन का चयन भी कर लिया है।

Weather Alert: इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही, अभी गिरेगा और तापमान, निकाल लें गर्म कपड़े

सप्लाई में होगा सुधार

 

इस बारे में अधीक्षण अभियंता ट्रांसमिशन एसपी सिंह ने बताया कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। यह बिजलीघर मंडल का सबसे बड़ा बिजलीघर होगा। अभी तक मुरादाबाद में 400 केवी का बिजलीघर है, जिससे मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, अमरोहा को बिजली सप्लाई की जाती है, जबकि रामपुर में 765 केवी का बिजलीघर बनेगा। इससे आसपास के तमाम जिलों को बिजली सप्लाई होगी। 2021 तक इसका निर्माण पूरा होने की उम्मीद है। सम्भल में भी 400 केवी का बिजलीघर बनना है। इन बिजलीघरों के निर्माण से 13 जिलों को लाभ मिलेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो